आझादी के बाद का स्वर्णिम भारत (भाग- 2) कक्षा 12वी का यह पुस्तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है। इस पाठ्यपुस्तक में आझादी मिलने के बाद भारत में हुए बदलाव के बारे में सहज और सुबोध भाषा-शैली में प्रस्तुत करने का विनम्र प्रयास किया है। इस पुस्तक में देश की गरीबी, अशिक्षा और पिछड़ेपन से जूझ रहे भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजीव गांधीजी ने दिए हुए अनमोल योगदान के बारे में बताया गया है। भारतीय राजनीति की प्रमुख प्रवृत्तियों एवं उपलब्धियों का ऐसा ज्ञान है जिस पर प्रत्येक भारतीय को नाज होना स्वाभाविक है।