हिंदी युवकभारती डाइजेस्ट कक्षा 11वी का किताब नवनीत एज्युकेशन लिमिटेडने हिंदी भाषा में प्रकाशित किया है, इस मार्गदर्शिका में गद्य, पद्य पाठों को यथायोग्य गद्यांश/पद्यांश में बाँटकर उन पर आधारित पाठ्यपुस्तक की एवं अन्य उपयोगी कृतियाँ तथा उनके सटीक उत्तर दिए गए हैं । प्रत्येक गद्य पाठ में आकलन, शब्द-संपदा तथा अभिव्यक्ति के अंतर्गत पर्याप्त कृतियाँ तथा उनके समुचित उत्तर दिए गए हैं । प्रत्येक गद्य पाठ में पाठ पर आधारित लघूत्तरी प्रश्न एवं उनके उत्तर तथा अपेक्षा के अनुसार व्याकरण से संबंधित सभी अंगों पर पर्याप्त स्वाध्याय और उनके उत्तर दिए गए हैं । प्रत्येक पद्य पाठ में आकलन, काव्य सौंदर्य तथा अभिव्यक्ति के अंतर्गत पर्याप्त कृतियाँ तथा उनके समुचित उत्तर दिए गए हैं । प्रत्येक पद्य पाठ में कविता पर आधारित रसास्वादन से संबंधित प्रश्न का सारगर्भित उत्तर दिया गया है । इसके अतिरिक्त 'साहित्य संबंधी सामान्य ज्ञान' के अंतर्गत कविता के रचयिता के बारे में उपयुक्त जानकारी दी गई है ।