हिंदी लोकभारती नवनीत दसवीं कक्षा का पाठपुस्तक हिंदी भाषा में नवनीत एज्युकेशन लिमिटेड ने प्रकाशित किया गया है, इस पाठपुस्तक में गद्य, पद्य तथा पूरक पठन के सभी पाठों को यथायोग्य गद्यांश/पद्यांश में बाँटकर उन पर पाठ्यपुस्तक की एवं अन्य अनेक कृतियाँ दी गई हैं। कृतिपत्रिका के प्रारूप में कविता पर आधारित 6 अंकों का पद्य विश्लेषण प्रश्न समाहित किया गया है । प्रारूप में दिए गए मुद्दों के आधार पर सभी कविताओं का पद्य विश्लेषण किया गया है । कक्षा दसवीं की कृतिपत्रिका के प्रारूप में व्याकरण पर काफी जोर दिया गया है । इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत नवनीत में व्याकरण के विविध घटकों पर अनेक कृतियाँ हरएक गद्य-पद्य में दी गई हैं । पुस्तक के अंत में दिए गए ‘भाषा अध्ययन (व्याकरण) विभाग' में इन विविध घटकों को समझाया भी गया है ।